सत्य का सामना/छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक महिला कर्मचारी का यौन उत्पीडन का मामला सामने आया है जिसमें एक आदिवासी महीला रेंजर ने वन विभाग के अधिकारी पर यौन उत्पीडन का गम्भीर आरोप लगाया है जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री एवं अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की है …..
महिला रेंजर ने बताया की एफडीओ जितेंद्र उपाध्याय जब वह कुनकुरी में पदस्थ थी तब से मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते थे और विरोध करने पर उन्होनें धमकियां देकर और ब्लैकमेल करके संबंध बनाया । महिला ने बताया की पिछले 2 सालो से वह शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को बर्दास्त कर रही थी लेकीन अब इससे तंग आकर उन्होंने इस गम्भीर मामले को उठाया है …..