IPL 2023 GT vs MI Highlights: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई के सामने जीत के लिए 234 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन सूर्यकुमार यादव की 61 और तिलक वर्मा की 43 रन की पारी के बावजूद टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर आउट हो गई।
गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा जिन्होंने 2 ओवर में केवल 9 रन देकर 5 विकेट झटके। मोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके। इससे पहले गुजरात ने शुभमन गिल के शानदार 129 रन की पारी के दम पर 3 विकेट के नुकसान 233 रन बनाए थे। वह प्लेऑफ में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 31 गेंद में 43 रन की पारी खेली।