सत्य का सामना/रायपुर राजधानी/केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रात्रि 10 बजे विशेष विमान से रायपुर आयेंगे ।
23 से 25 August तक गृहमंत्री रायपुर में रहेंगे।24 अगस्त को सुबह 10.३० बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम का दौरा करेंगे । इसके बाद 11.30 को होटल मेफेयर में पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के साथ अंतरस्जीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे।बैठक के बाद 2.30 बजे chattisgarh ke नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास संबंधी बैठक में शामिल होंगे ।
गृह मंत्री 25 अगस्त को सुबह 10.30 बजे एनसीबी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे और समीक्षा बैठक में शामिल होंगे । उसके बाद दोपहर 1.30 को होटल मेफेयर में छत्तीसगढ़ सहकारिता के विस्तार से संबंधित बैठक में शामिल होंगे…