राजधानी रायपुर/सत्य का सामना /मुख्यमंत्री निवास में हरेली त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर को निवास कार्यालय हरेली के तर्ज में सजाया गया था जिसमे हल, नागर, फसल, किसान जैसे इमेज और कलाकृतियों द्वारा सजाया गया था । सीएम श्री विष्णुदेव साय ने सपरिवार हल, नांगर की पूजा अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की..
इस अवसर देवाधिदेव महादेव, गौरी गणेश मां तुलसी की पूजा अर्चना की गई साथ में महिला मानस मंडली द्वारा”सवनाही रामायण” की लयबद्ध प्रस्तुति दी गई ने…….