शिक्षको की कमी से बच्चो के भविष्य साथ हो रहा खिलवाड़, विधानसभा में विधायक मोतीलाल साहू ने उठाया मुद्दा…..

रायपुर

राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ श्रावण मास के प्रथम सोमवार से आज विधानसभा सत्र चालू हुआ रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने सदन में शिक्षको की कमी का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में शिक्षको की 1954 पद रिक्त है और रायपुर ग्रामीण की अधिकांश स्कूलों में शिक्षको को कमी है । यहां हायर सेकेंड्री तक स्कूल है । विधायक श्री मोतीलाल साहू में कहा की माना में छटवी से आठवीं तक स्कूल है उनमें 2 शिक्षक है वही हायर सेकेंडरी स्कूल जिसमे नवमी से बारहवीं वहा सिर्फ तीन शिक्षक है । यहां बच्चो के शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है । 

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जवाब में कहा कि पूरे देश में 26 स्टूडेंट में एक शिक्षक वही प्रदेश में 21 स्टूडेंट में एक शिक्षक है । फिर भी यहां शिक्षको की कमी है । तो इसके लिए युक्तिकरण कर रहे है जहा टीचर की अधिक मात्रा है वहां कम टीचर वाले क्षेत्रों में उन्हे भेजा जा जायेगा ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *