मुंबई/सत्य का सामना/एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi sinha) आज 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (zaheer iqbal) के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. खबरों के अनुसार, ये दोनों सिविल मैरिज करने वाले हैं. उसके बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के रेस्तरां बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी की धूम होगी. इसमें सलमान खान के साथ ही कुछ करीबी दोस्त जैसे एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, फिल्म हीरामंडी की स्टार कास्ट, कुछ अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हो सकते हैं.
खुशी के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा के घर ‘रामायणा’ को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. पिछले दिनों एक्टर जहीर इकबाल के घर हल्दी और मेहंदी का फंक्शन भी सेलिब्रेट किया गया. शादी से पहले सभी प्री-वेडिंग सेरेमनी की इमेज, वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं और फैंस भर-भर कर कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं. खबरों में ये बात भी सामने आ रही है कि शादी के बाद सोनाक्षी धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म नहीं अपनाएंगी. फोटो जर्नलिस्ट पल्लव पालिवाल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शत्रुघ्न सिन्हा के घर और सोनाक्षी की वीडियो शेयर की….