राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/नमो नमो मोर्चा रायपुर शहर जिला से मंत्री नियुक्त हुए नरेंद्र रचदानी जिलाध्यक्षश्री राजेंद्र विश्वकर्मा ने नियुक्ति करते हुए बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नियुक्ति की गई है और उनसे यही उम्मीद और आशा है की नमो नमो मोर्चा के लक्ष्यों और नियमों पालन करते हुए संगठन का कार्य करेंगे ..
तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष रवि रचदानी ओर महामत्री दुर्गेश राव ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ..
जिला उपाध्यक्ष रवि शांडिल्य ने दीनमो नमो नमो मोर्चा में नवनियुक्त मंत्री नरेंद्र जी को बधाई एवं शुभकामनाएं…
जिला उपाध्यक्ष टिकेंद्र साहू ने कहा की नरेंद्र मोदी जी विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है नरेंद्र जी को बधाई एवं शुभकामनाएं..
वही महामंत्री सुबूत्रो हालदार ने नवनियुक्त मंत्री नरेंद्र जी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी ..ओर कहा की यही आशा और उम्मीद है की नमो नमो मोर्चा के कार्यों को और आगे बढ़ाएंगे…….