भगवन झूलेलाल जयंती के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम “चेट्रीचंड महोत्सव”में शामिल हुए सीएम श्री विष्णुदेव साय

फेस्टिवल रायपुर

रायपुर: सत्य का सामना/भगवान झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में शामिल हुए सीएम श्री विष्णुदेव साय उन्होंने भगवान श्री झूलेलाल जयंती के अवसर पर समाज के लोगो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शदानी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल जी कैबिनेट मंत्री लोकसभा प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे।

  सिंधी समाज के लोगो के लिए यह दिन बेहद खास होता है

हर साल चैत्र मास में चेटी चंड (Cheti Chand) और झूलेलाल जयंती (Jhulelal Jayanti) मनाई जाती है. सिंधी समाज के लोगों के लिए यह बेहद खास दिन होता है, क्योंकि इस दिन सिंधी समुदाय के लोग अपना नया साल मनाते हैं, जिसे सिंधी नव वर्ष (Sindhi New Year) और चेटी चंड कहा जाता है. इस साल चेटी चंड का त्योहार आज 9 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है.

    वरुण देव के अवतार है भगवन झूलेलाल

इस दिन सिंधी समुदाय के लोग भगवान झूलेलाल (Bhagwan Jhulelal) की भक्तिभाव के साथ पूजा करते हैं, जिन्हें वरुण देव का अवतार माना जाता है. बाबा झूलेलाल को लाल साईं, उदेरो लाल, वरुण देव, दुल्ला लाल, दरिया लाल और ज़िंदा पीर के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा आज के दिन लोग झूलेलाल जयंती की बधाई देते हैं ऐसे में अगर आप भी झूलेलाल जयंती बधाई देना चाहते है तो आप इन मैसेज व कोट्स के जरिए दें सकते है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *