राजधानी रायपुर: सत्य का सामना/ छत्तीसगढ़ प्रदेश नमो नमो मोर्चा एवम रायपुर शहर जिला द्वारा कल राजभवन और एसपी कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत जी द्वारा जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था उसके विरोध में ज्ञापन सौप गया और कहा गया की अगर उचित कार्यवाही नही हुई या नेता प्रतिपक्ष द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा …कार्यक्रम में नमो नमो मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल साहू जी ,शहर अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष रवि शांडिल्य, महामंत्री सुबूत्रो हालदार अद्यस्क्ष लोमेश साहू , तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष रवि रतदानी उपस्थित थे …..
गोरतलब है की 2 अप्रैल को राजनांदगांव की को एक सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत द्वारा पीएम मोदी जी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था जिसने नेता प्रतिपक्ष द्वारा पीएम मोदी जी को मुड़ी (सर) फोड़ने की बात कही गई थीी..।