रायपुर राजधानी: सत्य का सामना / कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित COSMO EXPO 2024 का शुभारंभ किया। श्री राम बिजनेस पार्क में आयोजित इस एक्सपो में मकान, होम डेकोर, किचन, गाड़ी, शिक्षण, आयुर्वेद, अध्यात्म से जुड़ी संस्थाओं के स्टॉल है। उन्होंने कहा कियहां जीवन की सभी उपयोगी समान एक जगह मिल जायेंगे।
COSMO EXPO 2024 का आयोजन रोटरी क्लब रायपुर द्वारा किया जा रहा है जो एक अंतरराष्ट्रीय सेवा संगठन है और दुनिया भर में जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। इस मेले से प्राप्त आय को रोटरी क्लब विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग करेगी। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती Laxmi Rajwade जी, श्री बाबू लाल अग्रवाल जी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।