तेल अवीव:सत्य का सामना/ इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है किहम पे हजारों वर्षो में कितने अत्याचार किए गए कितने यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया दिया …हमे बाहर भगा दिया गया हम फिर भी नही डरे और न ही डरेंगे. उन्होंने कहा की गाजा की जंग लंबी होगी मुश्किल भरी होगी । यह हमारी आजादी की दूसरी लड़ाई है हम अपनी मातृभूमि के लिए लड़ेंगे हमारी लड़ाई जल, थल ,वायु तीनो जगहों से होगी .. हम दुश्मन को तीनो जगहों से मारेंगे.