मुंबई: सत्य का सामना/शाहरुख खान कि फिल्म जवान में दिखने के बाद साउथ एक्ट्रेस नयनतारा कि डिमांड बॉलीवुड में भी बढ़ गई हैं। नयनतारा ने जवान फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया हैं और खबर आ रही हैं कि नयनतारा को दुसरी फिल्म भी मिलनेवाला हैं। खबर हैं कि बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लिए नयनतारा को कास्ट करने कि संभावना हैं।
संजय लीला भंसाली के तरफ से नयनतारा से बातचीत चल रही हैं। वैसे अभीतक नयनतारा ने इस फिल्म को साइन नहीं किया हैं। बता दे इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। आलिया और रणवीर के साथ नयनतारा भी अहम रोल में दिखने कि संभावना हैं। खबरों के मुताबिक मार्च में नयनतारा और उनके हसबैंड विग्नेश शिवन के साथ संजय लीला भंसाली कि इस फिल्म को लेकर मुलाकात हुई हैं। अगर सबकुछ ठीक रहता हैं तो नयनतारा कि संजय लीला भंसाली कि इस फिल्म में दिखने कि संभावना है