सत्य का सामना/पूज्यनीय पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग कोडिया शिवधाम में 7से 13 तक आयोजित
शिवमहापुराण महर्षि वेदव्यास के द्वारा रचा गया वो ग्रन्थ है जिसमे भगवान शिव के सभी रूपों, अवतारों और ज्योतिर्लिंगों के महत्व का वर्णन किया गया है। ऐसा कहा गया है की शिवमहापुराण की कथा सुनने मात्र से ही आपके जीवन के समस्त दोष मिट जातें हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, हिन्दू ग्रंथों में ये उल्लेख मिलता है की देवाधिदेव महादेव की उपासना जनमानस,ऋषि-मुनि, सिद्ध, देवता और दानव ही नहीं बल्कि स्वयं भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु ने भी की है। सात संहितायों और 24 हजार श्लोकों की इस शिवमहापुराण का पठन या मात्र श्रवण भी सम्पूर्ण मनोवांछित फलों को प्रदान करने वाला है।