कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के अंतर्गत आने वाले इंदिरा स्मृति गार्डन में रिटायर्ड कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों द्वारा गुड़ मार्निंग ग्रुप संचालित किया जाता है उन्ही सदस्यो द्वार साफ सफाई का अभियान एक हफ्ते से चलाया जा रहा है निगम और वार्ड पार्षद के उदासीनता की वजह से यहां के सदस्यो ने ही इसका जिम्मा उठा लिया है। वही व्यास विश्वकर्मा, पाल जी,पूर्व सैनिक रामस्वरूप सेन, गोपी वर्मा, आर्मो जी, बेग जी, राजेंद्र विश्वकर्मा मार्कण्डेय,यादव,महिला सदस्यो में रोशनी मिश्रा, उर्मिला सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए..
सुबह सुबह यहां सैकड़ों की संख्या में आमजनता यहां मार्निग वॉक कसरत करने आते है गंदगी और साफसफाई के अभाव में अब यह गार्डन असामाजिक तत्वों का जगह बन चुका है शाम होते ही तरह तरह के लोग यहां पहुंच जाते है । इंदिरा स्मृति वन का उद्घाटन 2000 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा किया गया था कुछ समय बाद रखरखाव और सुविधा के अभाव में नशेड़ियों का अड्डा बन गया…