रायपुर
आम आदमीपार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ की राजधानी में आके चुनावी बिगूल फुक दिया है केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी साफ सुथरी पार्टी हमारि पार्टी गरीबो के लिए करती है युवाओ के लिए सोचती है किसी पार्टी ने यह नही कहा कि हम अस्पताल बनाएंगे किसी ने यह नही कहा किहम स्कुल बनायेनंगे किन्तु पार्टी ने यह कर दिखाया आज हमारी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनी है एक बार जीते तो लोगो ने कहा one फ़िल्म वंडर है लेकीन भाई हमने कुछ तो किया होगा तभी तो तिसरी बार हमारी सरकार बनी है ..पंजाब मेहमे 92 सीट मिली है मेरे भाई भगवंत मान भी मेरे साथमौजूद है
केजरीवाल ने दी गारंटी
(1) 24 घण्टा बिजली देंगे 300 यूनिट तक बीजली फ्री होगी नवम्बर तक पूरी बिजली बिल माफ् होगी
(२)सरकारी स्कुलो का कायाकल्प कर देंगे निजी स्कूलों की फीस में कमी करेंगे सभी शिक्षक नियमित होंगे
(३)सभी को मुफ्त इलाज की सुविधा मोहहला क्लिनिक की व्यवस्था की जाएगा
(4)युवाओ को नोकरी दी जाएगी बेरोजगारी भत्ता 3000 महीना दिया जाएगा
(5)18 साल की कअधिक उम्र के महिलाओको 1000 रुपयों महीना दिया जाएगा
(6) बुजुर्गों माता बहनों को साल में एक बार तीर्थ यात्रा करवाएंगे रहना खाना पीना सब फ़्री होगा
(7) छत्तीसगढ़ के जवान कही भी सहीद होते है तो उनके परिजन को 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा