सत्य का सामना: बीजेपी सरकार आने के बाद कांग्रेस के आरोप पर उपमुख्यंत्री विजय शर्मा जी ने यह कहा है कि 15 दिनों में किसी सरकार का आकलन नहीं किया जा सकता है । सीएम साय जी का साफ निर्देश है की संविधान के आधार पर ही सरकार को चलना है और उसी पे ही कानून का राज चलेगा .. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी में कहा है कि … नशाखोरी टेबलेट को बंद करना होगा इससे समाज और खासकर युवाओं को काफी लत लग गई है … छोटे छोटे 10 से 15 साल के बच्चे इंजेक्शन और टेबलेट खा रहे है .यह समाज के लिए चिंताजनक है …..