संजय दत्त गुस्से में ऋषि कपूर को मारने के लिए उनके घर चले गए थे. इस बात का खुलासा खुद ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में किया है. इस बारे में संजय दत्त के दोस्त गुलशन ग्रोवर ने भी किया था. उन्होंने बताया था कि संजू को लगने लगा था कि चिंटू जी और टीना मुनीम का अफेयर चल रहा है. एक दिन संजू ने मुझे चिंटू जी के घर जाने के लिए कहा क्योंकि वो उन्हें मारना चाहते थे. हम वहां गए भी थे लेकिन वहां उनकी मंगेतर नीतू कपूर वहां थी जिन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. मैं और चिंटू जी शादी करने वाले हैं. इसके बाद संजू समझ गए और वहां से चले गए.