दरअसल जब राजेश खन्ना का निधन हुआ था तो नसीरुद्दीन शाह ने उन्हें घटिया एक्टर कहा था. हालांकि इस बात से गुस्साईं राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया ने नसीरुद्दीन शाह को करारा जवाब भी दिया था. डिंपल ने कहा था कि अगर आप जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो इस दुनिया से जा चुके आदमी का तो सम्मान करिए. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना के परिवार से माफी भी मांगी थी…
कहते है कि राजेश खन्ना जैसी दीवानगी फिल्म इंडस्ट्री में आज तक किसी को नही मिली लड़कियां उनके नाम पे खून से खत लिखती थी उसके नाम से मांग भरती थी और तो ओर जब उसकी गाडी आती थी उनके कार में लड़कियो के लिपिस्टिक के निशान भर जाते थे ।