पीएम मोदी देंगे छत्तीसगढ़ को 7500 करोड़ की सौगात
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जी कल छत्तीसगढ़ रायपुर आ रहे है उनकी फ्लाइट 10 बजके 10 मिनट में रायपुर पहुचेगी 10बजके 15 मिनट में वो साइंस कालेज मैदान में आएंगे ओर फिर यूनिवर्सिटी मैदान पहुँचते ही हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे अनेको योजनाओं विकास कार्यों की घोषणा करते हुए वो 11.30 से 12.10 तक जनता को संबोधित करेंगे
लोकार्पण शिलान्यास इनका करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
(1) 33 किलोमीटर लम्बा 4 लेन सडक जबलपुर जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग
(2) 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर पथरपालीखंड पर निर्मित 4 लेंन सड़क
(3) 6 लेंन वाले ग्रीनफील्ड कॉरिडोर रायपुर से विशाखापट्टनम खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला
(4) 103 किलोमीटर लम्बी रायपुर से खरियार रोड रेल लाइन का दोहरीकरण जिसे 750 करोड़ की लागत से निर्मीत किया गया है
(5) केवती अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर की रेललाइन
राज्य पुलिस के 2000 जवान होंगे तैनात
पीएम मोदी के आगमन के दौरान 2000 जवान तैनात होंगे राज्य सरकार ने मोदी की सभा को देखते हुए सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की है 1 आईजी 4 डीआईजी 15 डीएसपी 150 सब इंस्पेक्टर तहत 2000 जवानों की तैनाती की गई है
जवान एयरपोर्ट से से लेकर से विभिन्न चौक चौराहों कार्यक्रम स्थल तक रहेंगे..