Amarnath Yatra 2025: खराब मौसम और बादल फटने की चेतावनी के बीच 8,600 से अधिक तीर्थयात्री सोमवार तड़के जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से बालटाल और पहलगाम मार्गों से वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हुए…
3 जुलाई को शुरू हुई 38 दिवसीय यात्रा के शुरू होने के बाद से 70,000 से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं..
अधिकारियों ने बताया कि 8,605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था – 6,486 पुरुष, 1,826 महिलाएं, 42 बच्चे और 251 साधु-साध्वियां – कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 3.30 बजे और 4.25 बजे यहां भगवती नगर आधार शिविर से 372 वाहनों में कश्मीर के जुड़वां आधार शिविरों के लिए रवाना हुए.