राजधानी रायपुर/ सत्य का सामना/ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह कल देर रात दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे, इस दौरान विमानतल उनका सीएम श्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम श्री विजय शर्मा, मंत्री श्री रामविचार नेताम, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं प्रदेश के अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया….

नक्सल विरोधी अभियान पर शाह करेंगे चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान नक्सल विरोधी अभियानों पर चर्चा करेंगे. अमित शाह बस्तर पंडुम में शामिल होने के बाद नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे. वे नक्सल ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बलों के कमांडरों से बातचीत करेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले शाम 5.20 बजे नया रायपुर के एक होटल में अमित शाह नक्सल विरोधी अभियानों और अपने विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साल 2024 में नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने के संकल्प की बात कही थी. उन्होंने हाल ही में संसद में भी इसका जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि विशेष रूप से, 2023 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गए हैं.
सुरक्षा बलों ने पिछले जनवरी से अब तक कई मुठभेड़ों में छत्तीसगढ़ में लगभग 350 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से ज्यादातर बस्तर क्षेत्र में केंद्रित हैं. 1 अप्रैल को, शाह ने कहा कि भारत ने वामपंथी उग्रवाद (LWE) से सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटाकर छह करके एक मील का पत्थर हासिल किया है.