बलौदाबाजार/सत्य का सामना/ बलौदाबाजार स्तिथ सीमेंट फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव का मामला प्रकाश में आया है ।
इस जहरीली गैस के जद में आकर 40 स्कूली छात्रा बेहोश हो गई, जिसमे 18 को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया सभीखपराडीह स्तिथ स्कूल में पढ़ाई करते है । इस ख़बर से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई , सूचना मिलते ही मौके में डीएम और एसपी पहुंचकर बच्चो का हालचाल जाना और पूरे सिमेंट फैक्ट्री को सील किया…..
इस खबर से जिले में हड़कंप मचा तो डीएम और एसपी भी अपने दफ्तरों से निकलकर छात्राओं की कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे. उधर, सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल होने लगी. बताया जा रहा है जहरीली गैस के प्रभाव में आने वाले छात्राओं में पहले चक्कर आने और उल्टी होने की शिकायत आई. देखते ही देखते वह बेहोश होकर गिरने लगीं. गैस से प्रभावित छात्राओं की संख्या देखते ही देखते बढ़ने लगी. इससे हड़कंप मचगया प्रशासन पुरी तरह हरकत आई और सीमेंट फैक्ट्री में कार्यवाही करते हुए सील किया ….