दिल्ली/ 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग में फंसे सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से क्रिसमस के मौके पे अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को खत लिखा है ।
इस पत्र में सुकेश ने लिखा की हम दोनो एक दूजे के लिए बने है, मुझे कोई तुम्हारा सांता क्लाज बनने से रोक नहि सकता , मेरी जान तुम्हारे लिए मेरे पास एक बहुत ही स्पेशल गिफ्ट है ।
सुकेश ने आगे लिखते हुए कहा ” बेबी गर्ल क्रिसमस की बधाई शुभकामनाए एक दूसरे के बिना एक और खूबसूरत साल और सबसे खूबसूरत फेस्टिवल गुजर रहा है । हम दोनो की आत्माएं एक दूसरे के साथ कनेक्ट है ।
आज मैं तुम्हे वाइन की बॉटल से चौकाने नहि जा रहा हू, इस बार मैं तुम्हे तुम्हारा प्यारा देश फ्रांस में एक पूरा अंगूर का बाग गिफ्ट देने जा रहा हू जहा के बारे में तुमने कभी ख्वाब देखा था ….