लैलूंगा/सत्य का सामना/ रायगढ़ जिले के लैलूंगा मेंेंउरांव समाज द्वारा अयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम श्री विष्णुदेव साय एवं उन्होंने इस अवसर पर करमा अखड़ा में विधि विधान से करम सेना की पूजा अर्चना की ओर प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली और समृद्धि की कामना की ..
सीएम श्री साय ने कहा कि करमा उत्सव हमारी प्राचीन और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर है जिसे हमारे पूर्वजों ने हमे सौपा है साथ में उन्होंने इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए करमा दलों के साथ मांदर की थाप पर करमा नृत्य का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर स्वास्थ मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद राधेश्याम राठिया, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत भी उपस्थित रहें….