राजधानी रायपुर/ भजन गायिका, कथावाचक सुश्री जया किशोरी से सीएम श्री विष्णुदेव साय जी ने की मुलाकात उन्होंने कहा कि धर्म, अध्यात्म और संस्कृति की क्षेत्र में जया किशोरी जी का योगदान अतुल्यनीय है । वे लाखो युवाओं के लिया एक मिसाल है प्रेरणास्रोत हैं । इस दौरान उन्होंने पंडितदिन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित ” rise & shine with Jaya Kishori” कार्यक्रम में शरीक होके उनके उद्बोधन का श्रवण किया इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे …..
