कांग्रेस नेता आसिफ मेमन बालाघाट, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, मामला ज़मीन धोखाधडी का….

क्राइम रायपुर राजधानी

रायपुर/सत्य का सामना।/वर्ष 2021 में प्रार्थिया नूर बेगम ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके द्वारा मोवा रायपुर स्थित भूमि पहनं 109/1 रानिम. रायपुर, कृषि भूमि खसरा न 808/1 कुल रकबा 0.704 हेक्टेयर भूमि को विक्रय करने का सौदा दलदल सिवनी मोवा निवासी आफिस मेमन के साथ लगभग 3,09,76,000/- रूपये में तय किया था। सौदे के अनसार आसिफ मेमन द्वारा उक्त भूमि को अपने नाम दर्ज कराया गया किन्तु प्रार्थिया के साथ धोखाधड़ी कर उसे सौदे के रकम का भुगतान नहीं किया गया। जिस पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी आसिफ मेमन के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 514/21 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

यह भी पड़े:https://satyakasamna.com/?p=5702

 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले को बड़े गंभीरता से लेते हुए आरोपी को को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था । जिस पर थाना सिविल लाइंस एंटी क्राइम और साइबर यूनिट द्वारा काफी समय से खोजबीन चालू थी आरोपी विगत 4 वर्षो से फरार चल रहा था काफी खोजबीन करने के बाद फरार आरोपी को मध्यप्रदेश बालाघाट में होना पाया गया ।

 

 

और फिर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में एक विशेष टीम को मध्यप्रदेश बालाघाट भेजा गया एमपी में कान्हा से आसिफ मेमन की गिरफ्तारी की गई ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *