राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ महतारी वंदन को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसपे कटाक्ष करते हुए सीएम श्री विष्णुदेव साय जी ने कहा है जब तक भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार है तब प्रदेश की माताओं बहनों को महतारी वंदन का लाभ मिलता रहेगा सीएम श्री साय जी से एक महिला लाभार्थी से फोन पे हुई बात उन्होने कहा की जो यह कह रहे है की चुनाव के बाद महतारी वंदन बंद हो जाएगी आप निश्चिंत रहे जब तक प्रदेश में हमारी सरकार है तब तक महतारी वंदन का लाभ मिलता रहेगा ….
