कोरबा/सत्य का सामना/ स्वास्थ मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने कोरबा लोकसभा के पाली तानाखार में पसान मंडल के पधाधिकारियो ओर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की … इस दौरान उन्होंने कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय जी को प्रचंड मतों से जीत दिलवाने का आह्वान किया उन्होंने कहा पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आज देश विश्वगुरु की राह पर है चाहे किसान, युवा , महिलाएं हो सभी के लिए पीएम मोदी जी की अनेक लाभकारी योजनाएं है मोदी जी की योजनाएं आम जनता के लिए वरदान साबित हुई है भारत आज हर एक क्षेत्र में आगे बड़ रहा है विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है हम सभी को पीएम मोदी जी की योजनाओं को जनता के सामने लाना है उन्हे बताना है।
अब की बार 400 पर …