राजधानी रायपुर:सत्य का सामना/नमो नमो मोर्चा रायपुर शहर जिला ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए विभिन्न पदाधिकारीयो की नियुक्ती की है । पंडरी निवासी रवि शांडिल्य को जिले का “उपाध्यक्ष” बनाया गया है वही महीला बिग्रेड से टाटीबंध निवासी पिंकी वर्मा को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है पत्थलगांव वार्डक्रमांक 15 से प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल साहूकी सहमति से कोमल डहरिया को अध्यक्ष बनाया गया है वही जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र विश्वकर्मा ने मंडल को सशक्त मजबूत बनाने के लिए लोमेश साहू को भनपुरी मंडल का “अध्यक्ष एवं महामंत्री सुबुत्रो हलदार को नियुक्त किया है।
जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र विश्वकर्मा ने सभी पधाधिकारियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस बार बीजेपी की तीसरी बार केंद्र में सरकार बनानी है मोदी जी कुशल मार्गदर्शन में आज भारत चहुंमुखी विकास कर रहा है आज भारत विश्वगुरू की राह में है मोदी जी के अनेकों लाभकारी योजनाओ से जनता को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ हुआ है हमे मोदी जी की योजनाओ को जनता के सामने रखकर ही वोट मांगना है और “अब की बार 400 पार”के संकल्प को पूरा करना है ….