सत्य का सामना/ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड कप जीत लिया है. ट्रैविस हेड का इस जीत में बड़ा योगदान रहा. उन्होंने फाइनल में शतक ठोका था. अब एक बंगाली मॉडल ने हेड के नाम का सिंदूर भरकर सबको हैरान कर दिया है. हेमोश्री भद्रा ने हेड से ‘शादी’ कर ली है. हालांकि, इसमें ट्विस्ट है कि ये काल्पनिक शादी है. लेकिन भद्रा ने शादी को रियल बनाने के लिए परिवार के सदस्यों से पारंपरिक शंख और उलू बजवाया. उन्होंने बनारसी साड़ी पहनकर, माथे पर लंबा सिंदूर लगाया और हाथ में हेड की तस्वीर पकड़कर ये ‘शादी’ रचाई…
