लखनऊ: सत्य का सामना/भारत और इंग्लैंड के बिच खेले गए मैच में भारत ने इंग्लैड को 100 रनो से हरा दिया ..टास जीत के इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने भारत को बुलाया ..भारत ने कुल मिला के 229 रन बनाए भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए रोहित ने 87 रन की पारी खेली वही सूर्या यादव ने 49 रन बनाए.
.जवाबी पारी खेलने आए इंग्लेंड के बल्लेबाज भारत के घातक गेंदबाजी के आगे ताश के पत्ते जैसे ढह गए और 123 रन बनाके आउट होगए की ओर से सबसे ज्यादा 4विकेट शमी ने लिया वही बुमराह को 3 विकेट कुलदीप को दो तो जड्डू को 1 विकेट मिला …