भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा आज नगर पालिक निगम जोन क्रमांक .3 में चिटफण्ड, डेंगमलेरिया,वादाखिलाफी,यूनिपोल,दूकानआबंटन,जल से भरे गड्डगे युक्त सड़क, पट्टा,प्रॉपर्टी टैक्स के विरोध में जन आंदोलन घेराव किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व उत्तर विधायक श्रीचंद सुन्दरानी जी, जोन अध्य्क्ष पार्षद डॉ प्रमोद साहू जी , भाजपा नेता सत्यम दुवा जी, पार्षद विश्वदिनी पांडेय, जी वार्ड पार्षद सुमन राम प्रजापति जी , युवा नेता अनुप खेलकर सहित सैकड़ो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए..