चिटफंड में डुबे पैसा वापस करने का वादा करने वाले पंकज शर्मा पौने पांच साल में किसी को भी एक रुपए नहीं दिला पाए ….
“चिटफंड का पैसा वापस” देने 2018 के चुनाव में घोषणापत्र जारी कर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता से गंगाजल की सौगंध खाकर वादा करने वाले कांग्रेस विधायक चुनाव जीतने के बाद श्री सत्यनारायण शर्मा जी और उनके पुत्र पंकज शर्मा जोकि स्वघोषित अवैध रूप से विधायक बनकर क्षेत्र में घुम घुमकर वादाखिलाफी करते हुए सीधे सादे जनता को धोखा देने लगे, जैसे –
*. “चिटफंड में डुबे पैसा वापस” देने का वादा किए थे लेकिन पंकज शर्मा ने कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी पौने पांच साल में किसी को एक रुपए भी नहीं दिला पाए ,, ये आमजनता के साथ धोखाधडी है ….
भारतीय जनता पार्टी बीरगांव मंडल , कांग्रेस पार्टी और उनके अवैध विधायक पंकज शर्मा के इस वादाखिलाफी के विरोध में दिनांक 4 सितम्बर, दिन- सोमवार को बुधवारी बाजार में “विशाल धरना प्रदर्शन” कर नगर निगम का “जबर घेराव ” किया जाएगा, और वादानुसार चिटफंड में डुबे पैसा वापस देने”की जबरदस्त मांग किया जाएगा ….
आमजनों से सादर आग्रह है कि –
वादा करके वादाखिलाफी करने वाले, आमजनता को धोखा देने वाले पंकज शर्मा के खिलाफ 4 सितम्बर, दिन सोमवार को सुबह 10 बजे बीरगांव के बुधवारी बाजार में अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर आमजनता को गुमराह करने वाले, झूठे वादे करने वाले पंकज शर्मा को सबक सिखायें ताकि भविष्य में जनता को ये लोग फिर से धोखा मत दे सके ….!