बृजमोहन अग्रवाल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर के कार्यकर्ताओं द्वारा शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण सहित स्मार्ट सिटी के तहत कार्यों में भ्रष्टाचार ,सड़कों की बदहाल स्थिति, पेयजल समस्या को लेकर आज शारदा चौक में चक्काजाम कर जंगी विरोध परिदर्शन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिले के कार्यकर्ता महिला मोर्चा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे ..
भाजपा ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर पांच हजार करोड़ के चांवल घोटाले का आरोप लगाया है और इस सत्र की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है!
2000 करोड़ का शराब घोटाला
* भाइयों एवम बहनों विगत दिनों विधानसभा सत्र में भाजपा नेता वरिष्ठ विधायक श्री बृजमोहन जी ने विधान सभा सदन में एक गम्भीर टिपण्णी करते हुए कहा कि ए कांग्रेस की भूपेश सरकार है या सर्कस है!उन्होंने अपने वक्तव्य में भूपेश बघेल सरकार को अंग्रेज की सरकार से भी बदतर बताया है जहां पर शराब, कोयला,रेत सीमेंट सब में अतिरिक्त “भूपेश टैक्स” लगाया गया है! जिसमें छत्तीसगढ़ में बटोरो सरकार कोयला,रेत, चांवल,शराब सब में धांधली भ्रष्टाचार हो रहा है यह कैसी अंतर्विरोध की सरकार है!साथियों रायपुर/ जुलाई/ २०२३ को छत्तीसगढ़ विधान सभा सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की और से सदन में भाषण की शुरुवात करते हुए भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कांग्रेस सरकार के ऊपर तीखे हमले करते हुए कहा कि यह सरकार है या सर्कस है
अनुसूचित जाति और जनजाति युवाओ का नग्न आंदोलन पर विवश हो जाना
।दोस्तों अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूवात करते हुए श्री बृजमोहन जी ने कहा कि सरकार जब गूँगी हो जाती है,बहरी हो जाती है.जब राज्य का नौजवान जब निर्वस्त्र होकर नग्नता को दर्शाता है और उग्र आन्दोलन हेतू बाध्य हो जाता है तो कैसी स्थिति होती होगी?सड़कों पर युवा वर्ग के लोग निर्वस्त्र होकर घूम रहे हैं और विधानसभा सत्र तक घुसकर आन्दोलन कर रहे हैं.!क्या पूरा इंटेलिजेंस नपुंसक हो गया है?तो ऐसी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाये जाएं तो और हम विपक्ष क्या लाये!श्री बृजमोहन जी ने आगे कहा कि ये अंग्रेजों से भी बदत्तर सरकार है, जिसने नग्न प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ही जेल भेज दिया है! ए सरकार ने अनुसूचित जाति के युवाओं को नैतिकता विहीन कहकर आप हम सबका अपमान कर रहे हैं.!भाईयों श्री अग्रवाल जी ने कहा की ऐसी दुर्लभ घृणित घटना की नौबत क्यों आई है छत्तीसगढ़ सरकार में जो देश के इतिहास में क्या कभी ऐसी कोई घटना घटित हुई है. जो युवाओं के ख़िलाफ़ बलवा सहित अनेक गंभीर अपराधिक धाराएँ लगाई गई है!जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के मामलो में राज्य में निर्वस्त्र हो गई है।
PSC परीक्षा घोटाला किया गया
गाँव,ग़रीब,किसान,मजदूर के बच्चों के पी एस सी में चयन नहीं हुआ है.और नेताओं व अधिकारियों के बच्चों का चयन हुआ है! आपस में बन्दर बांट हो रहा है।सरकार के मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए। जो यहां इस कांग्रेस सरकार में तुगलकी शासन चल रहा है।ये सरकार अन्तर्द्वन्द की सरकार है।पहले ढाई ढाई साल,अधिकारी इंतज़ार करते रह गये कि किसकी सुननी है और किसकी नहीं.!मुख्यमंत्री को अपने मंत्री पर भरोसा नहीं है और मंत्री को मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं।मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के अध्यक्ष पर ही भरोसा नहीं रहा है!छत्तीसगढ़ में तीस फ़ीसदी वनवासियों की आबादी है. उन्हें ही ताश के पत्तों की तरह फेंटा जा रहा है।प्रदेश में वर्ग संघर्ष पैदा करने की कोशिश की जा रही है!क्या इससे छत्तीसगढ़ का विकास होगा?नहीं होगा! श्री बृजमोहन जी ने कहा कि लोगों की मूलभूत आवश्यकता होती है कि उन्हें दो टाइम भोजन मिले,घर मिले,पानी मिले स्कूल मिले,स्वास्थ्य की सुविधा मिले। जिसमें श्री बृजमोहन जी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी,प्रधान मंत्री ने बारह हज़ार करोड़ भेजा था! लेकिन 16 लाख ग़रीबों के सिर से छत छीनने का काम भूपेश बघेल सरकार ने गन्दी हरकत कर छत्तीसगढ़ की जनता से छल किया है। केन्द्र सरकार की भागीरथी अमृत मिशन योजना में दस हज़ार गाँवों में से सिर्फ़ 1600 गाँवों में जल जीवन मिशन पहुँचा है! 74 हज़ार स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं।स्कूलों की छत से पानी टपक रहा है.मेंटनेस नहीं हो रहा है.छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में देश के 36 राज्यों में 34 वे स्थान में है छत्तीसगढ़ ये है आपका परफार्मेंस!
श्री बृजमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा गया था कि राज्य के सरकारी हॉस्पिटल में कैश काउंटर बंद होगा. उसका क्या हुआ?यूनिवर्शल हेल्थ कार्ड का क्या हुआ?शहरी भूमिहीन ग़रीबों को पट्टा देने की बात सरकार ने की थी, आज तक नहीं दिया गया है?बल्कि कांग्रेसियों को पट्टा देकर नजूल भूमि पर छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में रोहंगियों देश विरोधियों को कब्जा करवाया गया है!नया रायपुर में विश्व स्तर का स्कूल और हॉस्पिटल बनाये जाने का वादा किया गया था क्या हुआ उसका ठंडे बस्ते में चला गया है?दिल्ली की जवान ज्योति को शिफ्ट करने पर मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताई थी और उनके द्वारा ए कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में जवान ज्योति बनाया जाएगा लेकिन क्या हुआ?छत्तीसगढ़ में वर्धा जैसा सेवा ग्राम बनाने की बात कही गई थी क्या हुआ?श्री बृजमोहन जी ने कहा कि राज्य में शराब का घोटाला हुआ. पीने वालों को लेवी के साथ ज्यादा रेट में शराब लेना पड़ता है!देश में सबसे ज्यादा सीमेंट छत्तीसगढ़ में बनता है फिर भी सबसे महँगा सीमेंट छत्तीसगढ़ राज्य में मिलता है.!यहां के सीमेंट कपनियाँ कहती हैं कि आपको पता नहीं की एक्स्ट्रा टैक्स कहा जाता है?इसमें भूपेश टैक्स लगता है।श्री बृजमोहन जी ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग कि स्थिति ऐसी है कि 36 राज्यों में 34 वे स्थान में है! 74 हजार पद रिक्त है।1900 एकल शिक्षकीय स्कूल है। उच्च शिक्षा में हम देश में 24 वे स्थान में हैं!ये है हमारी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि क्या एक भी शहरी भूमि हीन कब्जाधारी को पट्टा मिला है!वृद्धापेंशन में वृद्धि का क्या हुआ नही हुआ इसी तरह जनघोषणा पत्र में 36 प्रमुख सहित 290 घोषणा में एक भी घोषणा पूरा नहीं हुआ है। प्रदेशभर के शासकीय कर्मचारी सड़कों पर हैं नवी कक्षा के बच्चों को आज तक साकर नहीं दिया गया प्रदेश के हर जिले में वृद्धाश्रम बनना था आज तक नहीं बना है।
श्री बृजमोहन जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोक संस्कृति गेड़ी व भंवरा ही संस्कृति नही है।मुख्यमंत्री निवास में कार्यक्रम होगा और पूरा प्रदेश अछूता रहेगा।छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कलाकार भूखा मर रहे हैं।कौशल्या माता मंदिर में
इवेंट के नाम पर करोड़ो का घोटाला
6 करोड़ का खर्चा और इसके इवेंट के लिए 25 करोड़ का खर्चा। आदिवासी महोत्सव पर दो करोड़ का खर्चा और उसके इवेंट में 11 करोड़ का खर्चा यही है सबसे बड़ी घोटाला में।श्री बृजमोहन जी ने कहा कि शराब पर 2 हजार करोड़ के घोटाले के दस्तावेज सामने आ गया है!यह घोटाला 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है।हमारी संस्कृति में नदियों का महत्व है इस सरकार के संरक्षण में नदियों का सीना चीरा जा रहा है। भूमि और रेत माफिया सरकार के संरक्षण में जब तो रेत की खुदाई बंद है और बारिश है तब भी अनवरत रेत खोद रहे हैं।बिलासपुर में 3 बच्ची का रेत माफियाओं के कारण मौत हुई है।इस पर तो हत्या का जुर्म दर्ज होना चाहिए। रेत माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए।श्रीबृजमोहन जी ने कहा कि मुख्यमंत्री का मंत्रियों पर विश्वास नहीं मंत्रियों का मुख्यमंत्री पर विश्वास नहीं है।मुख्यमंत्री का अपने अध्यक्ष पर विश्वास नहीं है।पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम को हटाए जाने को लेकर कहा की अनुसूचित जनजाति की बंदूक को तो पीछे बैठा दिया गया। ए वही मोहन मरकाम जी है जो विधान सभा में डीएमएफ में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था! जिसमें 17 करोड़ लूट का मामला को भी उठाया था! उन्होंने मोहन मरकाम को लेकर कहा की आपको क्यों हटाया गया और जिन लोगों से काम करवाने के नाम पर एडवांस ले लिया गया उनका क्या होगा। योजना आयोग में क्या होगा प्रेम साय सिंह टेकाम जो तीन माह में के अंतराल के लिए हटाए गए! प्यारे प्रदेश वासियों *श्री बृजमोहन जी ने चर्चा में 5000 करोड़ के चांवल घोटाले का आरोप भूपेश सरकार पर लगाया है*।श्री बृजमोहन जी ने कहा की लूटा तूने भूपेश,लाखों बच्चों के सपनों को।दिल्ली वालों को खुश करने,लूटा तूने अपनों को।।करवट लेती है प्रदेश की जनता, तेरी झूठे वादों से। पुनः प्रदेश खुशहाल करेगी, भाजपा सरकार को लाके।।भाजपा अपने मजबूत इरादों से।। साभार कुबेर जी जागो भारत
..