रायपुर/ सत्य का सामना/ भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है, नगरीय निकाय, नगर पालिक निगम हो या नगर पंचायत सभी निकायों में पीएम मोदी की गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन का जादू चला है ।
रायपुर नगर निगम कालीमाता वार्ड क्रमांक 12 से जीत दर्ज करने के पश्चात साधना प्रमोद साहु ने सत्य का सामना वेब न्यूज को बताया की यह जीत भारतीय जनता पार्टी के उन समस्त का कार्यकर्ताओ की जीत है जिन्होने सारे गिले शिकवे भुलाकर, अपने अथक परिश्रम से यह जीत दिलाई है । रायपुर नगर निगम के विजयी 60 पार्षद, नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हु एवं उनके नेतृत्व रायपुर का विकास और अधिक तेज गति से आगे बढ़ेगा……
उन्होंने कहा की आज देश में विकास पुरुष, यशस्वी पीएम श्री मोदी जी की सरकार है उनकी अनेक योजनाओ से आम जनता को लाभ पहुंचा है साथ ही सीएम श्री विष्णुदेव साय के सुशासन की जीत है …..
वार्ड के विकास और उनकी योजनाओ के बारे में बात करते हुए उन्होने बताया की पिछले चार पंचवर्षीय से वह पार्षद रह कर जनता की मूलभूत समस्याओं का निवारण करते हुऐ आ रहे है ।
वार्ड वासियों ने 5 वर्ष वनवास काटा
पार्षद साधना प्रमोद साहु जी ने कहा की कालीमाता वार्ड वासियों ने पिछले 5 वर्ष वनवास को काटा है , पांच वर्षो में उन्हें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था , प्रचार एवं वार्ड भ्रमण के दौरान जनता ने उन्हें अनेक समस्याओं से अवगत कराया था , जैसे साफ सफाई, पानी, सड़के इन सब सुविधाओ से वार्ड वासी वंचित थे, यह जीत उन समस्त वार्ड वासियों की जीत है ……