बालासोर दुःखद ट्रेन हादसे में अब करीब तीन सौ ओर 1 हजार लोग घायल है मुख्यमंत्री ओडिसा नवीन पटनायक पीएम नरेंद्र मोदी रेल मंत्री समेत बड़े अला अधिकारी नियमित रूप से मौके का जायज़ा ले रहे है । इसी बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गहरा शोक जताया है इस हादसे को बहुत ही दुःखद बताया है एवं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है । रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी गहरा शोक जताया है हम उन लोगो के दुःख को साझा करते है और समझते है और हम उनके साथ हैै। ब्रिटेन केराष्ट्रपति सुनक ने संवेदना जाहिर करते हुुु हुुये नमन किया…