मुंगेली/सत्य का सामना/ मुँगेली रोहरा में सीएम श्री विष्णुदेव साय ने विशाल जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व का आज पूरा विश्व कायल है मोदी जी भारत के नही पूरे विश्व के नेता है आज जब यूक्रेन और रसिया जा युद्ध हो रहा था तब यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा था केवल मोदी जी ही है जो इस युद्ध हो रुकवा सकते है।
पीएम मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओ से देश की जनता को लाभ मिला है जन धन योजना हो ,या मुद्रा योजना हो , उज्जवला योजना ,हो या जल जीवन मिशन योजना जनता के लिए वरदान साबित हुई है ….जनता की अपार स्नेह और जनसमर्थन देख उन्होने कहा की जनता एक बार फिर से मोदी जी को पीएम बनाने के लिए तैयार है ….