लोरमी/सत्य का सामना/ उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी में लोरमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निवासखार, बम्हनी,सुरही में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीण जनों से संवाद किया बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के लिए ग्रामवासियों का आशीर्वाद मांगा श्री साव जी ने कहा केंद्र की मोदी सरकार किसानों, युवाओं के बहुत काम कर रही है पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख गरीब परिवारों को मकान मिलेगा और तो और महतारी वंदन के योजना के भी माता बहनी मन ला लाभ मिल्ही सभी ग्रामीण वासियों ने उन्हें भरपूर स्नेह और आशिर्वाद दिया । इस दौरान उनके साथ तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ……