धरसींवा: सत्य का सामना/ dharsiva विधान के भाजपा से अनुज शर्मा को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद क्षेत्र में लगातार भारी विरोध है इसी कड़ी में आज मछुवारा धीवर समाज ने बहुरहि धाम पथरी में धरसींवा परिक्षेत्र का बैठक कर भाजपा प्रत्यासी अनुज शर्मा का बाय काट किया ।
समाज ने एक स्वर में कहाँ की हमारे क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी का मांग लगातार करते आ रहे है फिर भी क्षेत्र के जनभावनाओं को दरकिनार करते हुए पैराशूट प्रत्याशी अनुज शर्मा को टिकट दिया है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है मछुवारा निषाद समाज भाजपा के प्रत्याशी का बायकॉट करते है इस बैठक में अनुज शर्मा हाय हाय के नारे भी लगे तथा बाहरी प्रत्याशी नहीं सहेंगे , स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देना होगा के नारे भी लगे।