गुवाहाटी एयरपोर्ट पर रवींद्र जडेजा से मिलने वाली एयरहोस्टेस ने कहा है कि जड्डू इस बार वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द सीरीज होंगे। जिस तरह युवराज सिंह ने 2011 में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था, वही काम रवींद्र जडेजा साल 2023 में कर दिखाएंगे। साल 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज ने 4 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 362 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट भी चटकाए थे। इस एयर होस्टेस ने कहा है कि जडेजा 2023 वर्ल्ड कप में भारत के युवराज बनेंगे।
CSK को अंतिम गेंद पर चौका जड़कर IPL जिताने के बाद से रवींद्र जडेजा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में फैंस और भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है। पर एयर होस्टेस के बयान के बाद लग रहा है कि जिस तरह फ्लाइट में सफर करते हुए महेंद्र सिंह धोनी के लिए लड़की की शुभकामनाएं काम कर गई थीं, कुछ वही रवींद्र जडेजा के साथ भी होगा। Lekhanbaji को मेंशन कर बताएं क्या एयर होस्टेस की बात सच होगी और सर जडेजा वर्ल्ड कप में कोहराम मचाएंगे?